Quantcast
Channel: समालोचन
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1573

प्रमोद पाठक की कुछ नई कविताएँ

$
0
0








प्रमोद पाठक की कुछ नई कविताएँ 



आज जब हम संकट से घिरे हैं

पेड़ पहाड़ों की मुस्‍कुराहट हैं
नदियाँ समन्‍दर की प्रेमिकाएँ
हम नदियों के रास्‍तों में आए
पहाड़ो से छीन ली मुस्‍कान
तितलियों ने बस फूलों को चुना
वे खुद को भी उड़ता हुआ फूल ही समझती हैं
मगर वे अक्‍सर हमारी अधूरी हसरत रहीं 
नहीं मिलने पर कुचल दी गईं

कुत्‍तों ने आधी रोटी के बदले हमें दोस्‍त समझा
और कभी पलट कर नहीं पूछा कि हम उन्‍हें क्‍या समझते हैं
बिल्लियाँ आती रहीं दबे पाँव हाल-चाल जानने
हमने उनके मुँह पर दरवाजे खिड़कियाँ बंद किए
 
आज जब हम संकट से घिरे हैं
पहाड़ नदियाँ फूल तितलियाँ सब चले आए हैं अपनों की तरह हमारे नजदीक
कुत्‍ते मुँह उठाकर आसमान से प्रार्थना कर रहे हैं
बिल्लियों ने भूला दिए हैं अपने सारे अपमान.



 सुनने के लिए एक सपना चाहिए

रंगों की अपनी आवाज़ होती है 
वह आवाज़ कानों तक नहीं सपनों तक पहुँचती है
धरती के पास इतने रंग हैं
पक्षियों के पशुओं के मछलियों के कीट पतंगों के
समंदर मरुस्थल पहाड़ों के 
नदियों मैदानों के 
फ़सलों के जंगलों के 
धरती को सुनने के लिए हमें एक विशाल सपना चाहिए.



चीख

सुनो! बचा लो
बचा सको तो बचा लो
सब पर बाढ़ की तरह
फिर रहा है समय
अरे! कोई तो सुनो !
गर्दन से ऊपर तक
चढ़ आया है यह
कहीं तो कोई
हाथ बढ़ाओ

मेरी दीवार से
अंडे ले
गुजर रही चींटियो
कोई और नहीं
तो तुम ही सुनो
मैं कितनी धीमी
आवाज में पुकारूँ
कि सुन सकें तुम्हारे अदृश्‍य कान
मेरी चीख
मुझे भी
सुरक्षित कर दो
अपने अंडों की तरह.


  
मुझे याद करना 

जब सब खत्‍म हो रहा हो  
और सबसे निरुपाय महसूस करो 
मुझे याद करना 
मैं तुम्‍हारी हथेली पर मोती बन आ बैठूँगा 
जिसे तुम अपनी आँखों के कोरों पर लगा लेना 
फिर कलेजे तक उसकी ठंडक महसूस होने लगेगी  

भरी दुपहरी 
जब बुक्‍का फाड़ कर रोने को जी चाहे 
और गला रुँधा हो 
मुझे याद करना 
तुम्‍हारे कंधे पर एक मानवीय रूई की गर्माहट 
महसूस होगी 
जिसके कोयों को तुम गर्मी की लू में उड़ा देना 
वे शाम तक आसमान में बादलों की शक्‍ल ले बरसने लगेंगे 

जब आस-पास बहुत भीड़ हो 
फिर भी इस दुनिया में सबसे अकेला महसूस हो रहा हो 
मुझे याद करना 
तुम्‍हें आसमान का सबसे दूर का सितारा भी अपने दिल जितना करीब महसूस होने लगेगा
और उसकी चमक से तुम्‍हारा मन रोशनी सा दमकने लगेगा 



धरती माँ की तरह आती है सपनों में 

पीछे से आकर आँखों पर हाथ रख दूँगा  
और खिंचे चले आएँगे तुम्‍हारे सब दुख
फिर उन्‍हें छोड़ आऊँगा पेड़ों के पत्‍तों पर 
जहाँ ओस बनकर टपकते रहेंगे भोर तक 
इस तरह धरती तक पहुँच सकेंगे तुम्‍हारे दुख 

जब चीजें मनुष्‍य के वश के बाहर हो जाती हैं 
तब धरती की जरूरत पड़ती है उसे 
और धरती अपनी उदात्‍तता में माँ की तरह आती है सपनों में 
अपनी सारी बाहें फैलाए  





वो रंग

होली की रात
चाँद उतरा
ऐन बाखर के नीम के पार
फिर लटक कर झूला
उसकी सबसे ऊँची डाल से
पास ही एक मोर बैठा था
बहुत शर्माया सा
बहुत से रंग लेकर आया साथ
चाँद कुछ मूड में था

रंगों के उस खेल में
फिर खूब रँगा मोर को
मोर ने फिर चाँद को
उस दिन ऐसी यारी हुई
कि मोर ने बनवा लिए चाँद अपने पंखों पर
और चाँद ने गुदवा लिया मोर
अपने ही गाल पर

वो रंग ऐसा चढ़ा कि
अब छूटता नहीं
हर पूनम को याद कर होली
चाँद निकल पड़ता है नहाने समंदर की ओर
और मल मलकर ऐसा नहाना शुरू करता है
कि खुद ही घिसता जाता है
और बारिशों में हर बादल को देख
मोर पुकार पुकार कर कहता है
मेह आओ मेह आओ
मेरा रंग छुड़ाओ
मगर वो रंग है कि
अब छूटता ही नहीं







दोस्तियाँ और रिश्ते जो हमने चुने

ये उष्ण स्पर्श, आलिंगन और चुम्बन
हमने गढ़े हैं लुहार बनकर गर्म लोहे की तरह
ये उत्सव से रतजगे और उनकी टूटने की हद तक की भावुकता
हमने सजाए हैं अपने लिए
ये मनुष्यता और सुन्दरता से छलकते दोस्तियों और रिश्तों के जाम
किसी कोख से जन्म लेने के कारण नहीं बने
इन्हें हमने ही तैयार किया है अपने पीकर मदहोश हो जाने के लिए
रुखसत होते वक्त हम ही छोड़ आते हैं अपने अपने दिल दोस्तों के कन्धों पर
और लटका लाते हैं उनके अपने साथ अमलतास के पीले गुच्छे बनाकर
अपने टूटकर गिर जाने के लिए
सितारों की तरह खुद ही चुना है रात का आसमान

अब इनसे बचकर जाएँ भी तो क्यों जब इतना सब कुछ है यहाँ 



समंदर के सपनों में चाँद

इतनी दूर से चलकर आई हो
मेरी नींद में

आओ बैठो
छुअन के इस गुलमोहर के नीचे
तुम्हारे लिए सपनों की दरी बिछाई है
जूड़े की पिन ढीली करो
और जरा आराम से बैठो

ऐसा लग रहा है
जैसे आज समंदर के सपनों में
चाँद उससे मिलने आया है



दृश्‍य

धीमे धीमे बहती हवा
कुर्ते में एक लहर बना रही है
उस काई रंग के कुर्ते में
वो एक सरोवर लग रही है

वह देखो पास ही खड़ा कोई
जामुन के पेड़ सा उस पर झुका जाता है

उनके बदन के हरे बाँसों से
एक अद्भुत चमक उठ रही है
जिससे यह जगह
जंगल की तरह रोशन हो गई है



तुम मुझ पर झुको गुलमोहर बनकर

तुम बैठो कुर्सी पर आराम से टेक लगाकर
मैं बैठूँ पैरों के पास
और अपना सिर तुम्‍हारे घुटनों पर रख लूँ

तुम्‍हारे घुटने जिस रोशनी से चमकते हैं
मैं उस तिलिस्‍म को चूम लूँ
मैं उन पाँवों को चूम लूँ
जिन पर तुम्‍हारी यह प्‍यारी ताम्‍बई देह थमी है

लाख के लाल कनफूल और हरा कुर्ता पहने
तुम मुझ पर झुको गुलमोहर बनकर
और मैं एक बच्‍चे की तरह उचक कर तुम्‍हारे फूलों को चूम लूँ
_______________________




Viewing all articles
Browse latest Browse all 1573

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>