Quantcast
Channel: समालोचन
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1573

मीडिया का मानचित्र: अरविंद दास

$
0
0


पत्रकार अरविंद दास हिंदी में मीडिया के सरोकारों को समझने और उसपर लिखने वाले लेखक हैं. ‘अनुज्ञा बुक्स’ से उनकी इसी विषय पर नयी पुस्तक आ रही है- ‘मीडिया का मानचित्र’.
पूंजी, मीडिया और सत्ता का गठजोड़ प्रजातंत्र  के लिए कितना घातक हो सकता है इसे कहने की जरूरत नहीं है. डिजिटल मीडिया के आगमन से इसका (दुष्)प्रभाव अचूक हो गया है और यह अति को प्राप्त हो गयी है. जनता के प्रति जवाबदेही और सत्य के प्रति निष्ठा जैसे पत्रकारिता के मूल्य बिसरा दिए गये हैं. आज मीडिया सत्ता से स्वार्थ साधने में समर्थ लोगों की सीढ़ी बन गयी है.

इस किताब की भूमिका से संपादित अंश यहाँ प्रकाशित किये जा रहें हैं. उम्मीद है किताब पसंद की जायेगी.

 

मीडिया का मानचित्र                                                        
अरविंद दास


 



माज के विकास की अवस्था के साथ ही संचार की तकनीकी और माध्यम का भी विकास होता रहा है. औपनिवेशिक शासन के दौरान हरकारेडाकभाट, रिसाले आदि खबरोंसूचनाओं के प्रसार का माध्यम होते थे. फिर अखबारों की दुनिया से गुजरते हुए हमारा समाज रेडियो और टेलीविजन जैसे जनसंचार के माध्यम तक पहुँचा. वर्तमान में, भूमंडलीकरण के साथ आई नई तकनीकी के सहारे हम एक बड़े सूचना समाज का हिस्सा बन गए हैं. सूचना और तकनीकी हमारे जीवन का अभिन्न अंग बन चुकहै. पिछले पच्चीस वर्षों में इंटरनेट और मोबाइल नेटवर्क के माध्यम से फैला सोशल मीडिया हमारी जनसंचार संस्कृति का अहम हिस्सा बन चुका है. जिस तेजी से फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएपआदि की पहुँच बढ़ी है,वह अखबार, रेडियो, टेलीविजन जैसे मीडिया के मुकाबले अप्रत्याशित कही जा सकती है.

 

मास मीडिया के लिए इक्कीसवीं सदी का दूसरा दशक दुनिया भर में संभावनाओं और चुनौतियों से भरा रहा है. हाल के वर्षों में पश्चिमी देशों, खास कर अमेरिकी नागरिक समाज और अकादमिक दुनिया में, काफी चिंता जताई जा रही है कि डिजिटल मीडिया कंपनियों से लोकतंत्र को खतरा है.[i]इन्हीं दुश्चिंताओं के मद्देनजर डिजिटल मीडिया पर नियंत्रण/नियमनको लेकर भारत सरकार भी तत्पर दिख रही है. हालांकि नियंत्रण/नियमनको लेकर विमर्शकारों के बीच दुविधा है. असल में यह दुविधा न सिर्फ सोशल मीडिया बल्कि मुख्यधारा के मीडिया को लेकर भी भारतीय जनमानस में दिखाई पड़ती है. 


समकालीन पूंजीवादी समाज में ‘नेटवर्क’ संबंधों के मूल में है. यह भूमंडलीकरण के मूल में भी है. नेटवर्क, मसलन इंटरनेट, के सहारे भूमंडलीकरण की भाषा और संस्कृति बाजार के माध्यम से फैलती है. इस भूमंडलीकृत बाजार में अंग्रेजी का ही दबदबा रहा है,लेकिनसमाजशास्त्रियों, भूमंडलीकरण के अध्येताओं का मानना है कि भूमंडलीकरण की इस संस्कृति को स्थानीय संस्कृतियों से प्रतिरोध का सामना करना पड़ता है. स्थानीय संस्कृति और भूमंडलीय संस्कृति के बीच आवाजाही, लेन-देन चलती रहती है, इसलिए इसे ‘ग्लोकोलाइजेशन’ भी कहा गया.


भारत में आर्थिक उदारीकरण, निजीकरण (1991) के बाद पनपे नव पूंजीवाद और मीडिया के संबंध काफी रोचक हैं. पिछले तीन दशकों में भाषाई मीडिया, खास कर हिंदी अखबार, टेलीविजन चैनल और ऑनलाइन डिजिटल मीडिया का प्रसार और शहरी केंद्रों से परे कस्बों, गाँवों, दूर-दराज के इलाकों तक नेटवर्क का विस्तार शोध का विषय है, जिस पर बेहद कम ध्यान दिया गया है. सच तो यह है कि समकालीन मीडिया के अभूतपूर्व प्रसार के बावजूद भारतीय अकादमिक जगत, खास कर हिंदी में, मीडिया विमर्श केंद्र में नहीं है. जो कुछ अखबारों, फेसबुक, ट्विटर आदि पर आलोचना दिखाई देती है, वह नाकाफी है.[ii]

प्रोफेसर शोशाना जुबॉफ ने अपनी चर्चित  किताब द एज ऑफ सर्विलांस कैपिटलिज्ममें नोट किया है कि किस तरह मुनाफे के लिए तकनीकी कंपनियाँ हमारे जीवन को अपने नियंत्रण में ले रही है. चाहे-अनचाहे हम इन कंपनियों से उन जानकारियों को साझा कर रहे हैं जो बेहद निजी हैं. ये सूचनाएँ कंपनियों के लिए डेटाहैं, जिसकी ताक में विज्ञापनदाता लगे रहते हैं. जुबॉफ लिखती हैं कि इस सर्विलांस कैपिटलिज्म में हम एक ऐसे समाज की तरफ बढ़ते हैं जहाँ पूंजीवाद समावेशी अर्थव्यवस्था या राजनीतिक संस्थाओं को पाने का एक जरिया नहीं रह जाता. एक बेहद अलोकतांत्रिक सामाजिक शक्ति (antidemocratic social force) के रूप में इस पर विचार करना चाहिए.[iii]

वर्ष 2020 में नेटफ्लिक्सपर रिलीज हुई डाक्यूमेंट्रीद सोशल डिलेमाइन्हीं सवालों से रू-ब-रू है. इसमें सोशल मीडिया के दुष्प्रभावों की चर्चा है. जेफ ओरलोवस्की निर्देशित इस डॉक्यूमेंट्री में एक जगह कहा गया है,

यदि हम किसी उत्पाद के लिए मोल नहीं चुकाते हैं तो फिर हम खुद एक उत्पाद हैं.

पूंजीवाद के इस नए रूप में निजता/गोपनीयता (प्राइवेसी) का कोई मतलब नहीं रह जाता है.

यह डॉक्यूमेंट्री खुफिया पूंजीवादके हवाले से दिखाती है कि किस तरह सोशल मीडिया हमारे आचार-व्यवहार को प्रभावित कर रहा है. किस तरह घर-परिवार के सदस्यों के आपसी रिश्ते, युवाओं के मनोभाव और प्रेम संबंध प्रभावित होने लगे हैं. किसी नशे की लत की तरह हम खुद पर नियंत्रण नहीं रख पाते हैं. हालांकि डॉक्यूमेंट्री में गूगल, यूट्यूब और सोशल मीडिया से जुड़े रहे आला अधिकारी बताते हैं कि इसका डिजाइन ही ऐसा है कि आप चाह कर भी इससे अलग नहीं रह पाते. मिर्जा ग़ालिब के शब्दों में कहें-

उसी को देख कर जीते हैं, जिस काफ़िर पे दम निकले. 

सोशल मीडिया आम नागरिकों को एक-दूसरे से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है. एक तरफ सत्ता के साथ संवाद का प्रमुख जरिया बन कर उभरा है, वहीं दूसरी तरफ सत्ता के खिलाफ प्रतिरोध में सशक्त हथियार के रूप में इसका इस्तेमाल हो रहा है. सत्ता भी जन प्रतिरोध को कुचलने में इसका इस्तेमाल करने से नहीं चूकती. निस्संदेह, पारंपरिक मीडिया के बरक्स सोशल मीडिया ने सार्वजनिक दुनिया में बहस-मुबाहिसा को एक गति दी है और नेटवर्किंग के माध्यम से एक नए लोकतांत्रिक समाज का सपना भी बुना है. लेकिन सच यह भी है कि सोशल मीडिया के रास्ते फेक न्यूजका तंत्र विस्तार पाता है. इन्हीं वर्षों में दुष्प्रचार का एक ऐसा तंत्र खड़ा हुआ है जिसकी चपेट में डिजिटल मीडिया के साथ-साथ पारंपरिक मीडिया-अखबार और टेलीविजन भी आ गया. इस किताब में हिंदी मीडिया के हवाले से इन मुद्दों की पड़ताल की गई है.

 

(दो)

इतिहासकार रंजीत गुहा ने एक अध्ययन में नोट किया है कि औपनिवेशिक शासन के दौरान  किसान विद्रोहों और सिपाही विद्रोह को सत्ता सरकारी कागजातों में ’महामारी’ के रूप में देख रही थी. यहाँ महामारी सत्ता के नजरिए से एक अलग अर्थ की व्यंजना करती है, जिसमें किसानों की सामूहिक उद्यमों की नकार है. वे लिखते हैं कि इन विद्रोहों के प्रसार में अफवाहों की एक बड़ी भूमिका थी.[iv]उस समय में हमारे समाज में शिक्षा का प्रसार बेहद कम था और खबरों के प्रसार की गति बहुत ही धीमी थी. वर्तमान समय में इंटरनेट के माध्यम से पलक झपकते ही सूचनाएँ मीलों की दूरी तय कर लेती है. जाहिर है खबर की शक्ल में मनगढंत बातें, दुष्प्रचार, अफवाह आदि समाज में पहले भी फैलते रहते थे. पर उनमें और आज जिसे हम फेक न्यूज समझते हैं, बारीक फर्क है.

सही सूचनाएँ जहाँ आम लोगों की दुश्चिंताएँ कम करती हैं, वहीं इंटरनेट और सोशल मीडिया के माध्यम से फैलने वाले दुष्प्रचार लोगों की परेशानियाँ बढ़ाने का कारण बनते हैं. कोरोना महामारी से बचाव के लिए जहाँ विशेषज्ञों की टीम के माध्यम से सही सूचनाएँ लोगों तक पहुँचती रही, वहीं बेबुनियाद और अवैज्ञानिक समाधान से भी सूचना संसार अटा पड़ा है. महामारी के बीच इस तरह के दुष्प्रचार को ‘इंफोडेमिक’कहा जा रहा है. शब्दकोष में यह शब्द अभी जगह नहीं पा सका है. शाब्दिक अर्थ में इसे ‘सूचना महामारी’ कह सकते हैं- सूचनाओं की अधिकता जो दुष्प्रचार, अफवाह की शक्ल लेती है. महामारी से लड़ने में, समाधान ढूंढ़ने में यह बाधा बन कर खड़ी हो जाती है. लोगों में भय का संचार भी इससे होता है. मानवीय भय और असुरक्षा के बीच सही सूचनाएँ एकजुटता को बनाए रखती हैं, जो किसी भी महामारी से लड़ने के लिए सबसे जरूरी है.

कोराना महामारी के दौरानलॉकडाउनके बीच दुष्प्रचार, ‘फेक न्यूजकी वजह से सामाजिक सौहार्द के बदले इस महामारी को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश भी मीडिया के कुछ हिस्से में देखने को मिला. दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में तबलीगी जमात की एक बैठक की टेलीविजन समाचार चैनलों के द्वारा की गई सांप्रदायिक रिपोर्टिंग इसका उदाहरण है. असल में, वर्ष 2014 में क्रेंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद समाज में राष्ट्रवाद के नाम पर घृणा और द्वेष का प्रचार बढ़ा है. इसमें हिंदी के समाचार चैनलों की भूमिका उल्लेखनीय है. सांप्रदायिकता और न्यूजरूम नेशनलिज्मके बीच क्या संबंध हैं? भारतीय मीडिया के संदर्भ में इसकी क्या विशेषता है?

पिछले कुछ वर्षों में सार्वजनिक दुनिया में लोकतांत्रिक ढंग से बहस-मुबाहिसा के लिए जगह सिकुड़ी है. यह बात ना सिर्फ राजनीति बल्कि मीडिया के लिए भी सच है. अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी और एस्थर डुफलो ने अपनी किताब- ‘गुड इकानामिक्स फॉर हार्ड टाइम्स’में नोट किया है कि किस तरह लोकतंत्र के ऊपर सोशल मीडिया का नाकारात्मक प्रभाव पड़ा है. उन्होंने लिखा है: 

इंटरनेट का विस्तार और सोशल मीडिया के विस्फोट से पक्षपातपूर्ण रवैए में बढ़ोतरी हुई है.’[v] 

इस संदर्भ में वे फेक न्यूज और सोशल मीडिया में इस्तेमाल की जाने वाली भाषा को भी रेखांकित करते हैं जिससे विचार-विमर्श (‘सिविक डिस्कोर्स’)प्रभावित हुआ है. हालाँकिकोई भी तकनीकी इस्तेमाल करने वालों पर निर्भर करती है. दुष्प्रचार फैलाने का जिम्मा भी उन्हीं लोगों पर है, जो तकनीकी का इस्तेमाल संचार के लिए कर रहे हैं. इंफोडेमिकके लिए सोशल मीडिया जैसे माध्यमों के सिर दोष मढ़ा जा रहा है, पर कोरोनामहामारी के दौरान मीडिया कारोबार के लिए सूचना की नई तकनीकी और सोशल मीडिया मुफीद साबित हुए. अखबार और टेलीविजन जैसे पारंपरिक जनसंचार के माध्यमों से जुड़े पत्रकार इंटरनेट के प्लेटफार्म का इस्तेमाल खबरों के संग्रहण और प्रसारण में कर रहे हैं, जो एक हद तक दुष्प्रचार को रोकने में सहायक रहे.

 

(तीन)

आधुनिक हिंदी साहित्य में शुरुआती दिनों से ही किसानों, कामगारों और मजदूरों की संघर्षमयी छवि दिखाई देती रही है. प्रेमचंद, निराला, नागार्जुन का साहित्य इसके दृष्टांत हैं. पर समकालीन घटनाक्रम को संवदेनशील ढंग से सामने रखने के लिए कई बार साहित्य पर्याप्त नहीं होते. इन कहानियों को कहने के लिए मीडिया माकूल है. मीडिया न सिर्फ हमारे समय को ‘रिकार्ड’ कर रही होती है, बल्कि यह ऐतिहासिक साक्ष्य भी बन कर हमारे सामने आती है.

कुछ दृश्य राष्ट्र की सामूहिक चेतना में लंबे समय के लिए अंकित हो जाते हैं. देश विभाजन, महात्मा गाँधी की हत्या, भोपाल गैस कांड जैसी घटनाएँ इसी श्रेणी में आती हैं. कोरोना महामारी के बीच महानगरों में रहने वाले प्रवासी मजदूरों के जिस हृदय विदारक दृश्य को हमने देखा, उसकी किसी ने कल्पना नहीं की थी. रोजी-रोटी और सिर छिपाने के ठौर छिन जाने के बाद माथे पर गठरी और गोद में बच्चों को लिए सड़कों पर भूखे-प्यासे पैदल चलते इन्हें दुनिया ने देखा. दिल्ली, मुंबई, सूरत से बिहार, उत्तर प्रदेश, ओड़िशा, तेलंगाना में स्थित अपने गाँव-घरों को पहुँचने को बेसब्र, ट्रकों में लदे, साइकिल-ऑटो से हजारों मीलों की दूरी तय करते कामगारों या मजदूरों की तस्वीरें आने वाले समय में हमें उद्वेलित करती रहेंगी. पर क्या यह सच नहीं है कि शहरी समाज के हाशिए पर रहने वाले ये कामगार, मजदूर हमारे बीच रह कर भी मीडिया की नजरों से ओझल ही रहते हैं? वंचितों, उत्पीड़ितों के लिए कारोबारी मीडिया में जगह लगातार कम होते गई है. बेजुबानों की आवाज बनने की बजाय सत्ता का भोंपू बनना मीडिया के लिए फायदेमंद होता है, पर इसके साथ ही विश्वसनीयता का संकट भी उपस्थित हो जाता है.

असल में, आवारा पूंजी के दौर में कारोबारी मीडिया का जोर सत्ता के साथ सांठगाठ करने पर बढ़ा है. इसका प्रत्यक्ष उदाहरण प्रिंट और टेलीविजन चैनलों के स्पेशल इवेंटहैं, जहाँ मंच पर मालिक और संपादक सत्तापर काबिज लोगों के साथ नज़र आते हैं. यह शोध का विषय है कि इन प्रायोजित कार्यक्रमों से अख़बारों, समाचार चैनलों की विषय-वस्तु और एजेंडा किस रूप में प्रभावित होता है. जब इसे मौजूदा सरकार के मीडिया के साथ रवैये के परिप्रेक्ष्य में देखते हैं तो चीजें काफी स्पष्ट हो जाती है. अखबारों में छपी कई ऐसी खबरें या कहानियाँ जो सरकार और शासक पार्टी को असहज करने वाली होती हैं, वह पाठकों को बिना बताए ऑनलाइन से हटा ली जाती हैं. सरकार के दबाव में आकर मालिकों ने अपने पत्रकारों और संपादकों को बर्खास्त भी किया है. मसलन, वर्ष 2017 में हिंदुस्तान टाइम्स समिटके पहले अखबार के संपादक बॉबी घोष को जाना पड़ा था. उनके जाने के बाद उनकी पहल पर शुरू किया गया हेट ट्रैकर (hate tracker) साइट को भी अखबार ने हटा लिया था.[vi] 

लोकतांत्रिक समाज के बने रहने के लिए मीडिया की स्वतंत्रता एक जरुरी शर्त है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था- “मीडिया अपना काम करता है वह करता रहे और मेरा स्पष्ट मत है कि सरकारों की, सरकार के काम-काज का, कठोर से कठोर एनालिसिस होना चाहिए, क्रिटिसिज्म होना चाहिए. वरना लोकतंत्र चल ही नहीं सकता है.”[vii] 

हालांकि वे उन्हीं पत्रकारों को इंटरव्यू देना पसंद करते हैं जो उनके मन की बातसुने, असहज करने वाले सवाल या क्रास क्वेश्चननहीं करें. प्रधानमंत्री बनने के बाद, पिछले छह सालों में, उन्होंने एक बार भी प्रेस कांफ्रेंसनहीं की है. वे सोशल मीडिया, खास कर ट्विटर, पर ज्यादा सक्रिय रहते हैं. प्रधाननंत्री मोदी और उनके मंत्री उन टेलीविजन एंकरों के कार्यक्रमों का बॉयकॉट करते हैं जो सत्ता की आलोचना करते हैं. मोदी सरकार के प्रवक्ताओं और मंत्रियों ने वरिष्ठ टेलीविजन पत्रकार और एंकर करण थापर के सम सामयिक विषयों पर होने वाले कार्यक्रम और इंटरव्यू में आना बंद कर दिया है. ऐसे ही और भी एंकर-पत्रकार हैं जिनसे सरकार ने स्पष्ट दूरी बना ली है. लोकतंत्र में यह एक नए तरह की अस्पृश्यता है. एक तरह  से सत्ता द्वारा मीडिया को साधने की यह कार्रवाई है. भारतीय जनता पार्टी के एक प्रवक्ता ने वरिष्ठ पत्रकार करण थापर से स्पष्ट कहा कि

पार्टी आपके सवालों को पसंद नहीं करती और आपके एटिटयूड से भी दिक्कत है.[viii]एक पत्रकार के रूप में मैं इसका साक्षी हूँ!

आजाद भारत में मीडिया को वैधता समाज और आम लोगों से मिलती रही है. देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के दौर में मीडिया राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया में अपना सहयोग दे रहा था. आधुनिक भारत के निर्माण में मीडिया की विचारधारा राष्ट्र-राज्य से मेल खाती रही. गाहे-बगाहे मीडिया पहरुए की भूमिका में रहा, पर मीडिया की स्वतंत्र आवाज कहीं दब गई थी. प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी के शासन काल में, खास तौर पर आपातकाल (1975-77) के दौरान, मुख्यधारा का मीडिया झुक गया या भारतीय जनता पार्टी के नेता लालकृष्ण आडवाणी के शब्दों में कहें तो रेंगने लगा था.पर उसके बाद देश में भाषाई पत्रकारिता के उभार से पहली बार मीडिया अपनी पहचान के साथ सत्ता के बरक्स खड़ा होता दिखा, पर वह पूंजी की गिरफ्त में आ गया. बाजार के इशारों पर खबरों का उत्पादन होने लगा. अखबारों और चैनलों में खबर और विचार की संस्कृति समकालीन समाज की जरुरतों से कम ‘ब्रांड’ की जरुरतों से ज्यादा परिचालित होने लगी. एक बातचीत के दौरान वरिष्ठ पत्रकार राजकिशोर ने मुझसे कहा था,  

"हमारे यहाँ के मीडिया को चौथा खंभा कहना छोड़ देना चाहिए. इसने कभी वह भूमिका नहीं निभायी जो पश्चिम में निभायी है- स्टेट्समैन, इंडियन एक्सप्रेस और कुछ हद तक हिंदू अपवाद हैं. हमारा लोकतंत्र भी वैसा ही गलीज है जैसा हमारा मीडिया.[ix]

दूसरे शब्दों में, वाच डॉगकी बजाय मीडिया की भूमिका लैपडॉगकी ही रही. हाल के वर्षों में अन्य मीडिया समूहों के साथ ही इंडियन एक्सप्रेसकी पत्रकारिता पर भी सत्ता के साथ गलबहियाँ करने के आरोप लगते रहे हैं जबकि आपातकाल के दौरान इंडियन एक्सप्रेससमूह ने इंदिरा गाँधी की सत्ता के खिलाफ खड़ा होने का माद्दा दिखाया था. 

वर्ष 2014 के आम चुनावों के दौरान में जिस तरह से राजनीतिक पार्टियों, खास तौर पर भारतीय जनता पार्टी ने ‘मीडिया मैनेज’ किया, वह अलग अध्ययन का विषय है.[x]इस चुनाव प्रचार में नरेंद्र मोदी एक ब्रांड के रुप में उभरे जिसे मीडिया ने खूब भुनाया. इस बात से शायद ही कोई इंकार करे कि इस चुनाव में मीडिया के अधिकांश घराने एक सहयोगी राजनीतिक पार्टी की भूमिका में थे! विशेष रूप से खबरिया चैनलों की भूमिका संदिग्ध रही.नरेंद्र मोदी के सत्ता में आने के बाद मीडिया में ‘सेल्फ सेंसरशिप’ बढ़ा है. पिछले छह वर्षों में यदि मीडिया की विषय वस्तु का विश्लेषण करें तो ऐसा लगता है कि सरकार की नीतियों और काम काज के तरीकों को लेकर मुख्यधारा के मीडिया के भीतर एक भय और बिन माँगे सरकार के समर्थन का रुख है. ऐसे में मुख्यधारा का मीडिया अपनी भूमिका तय नहीं कर पा रहा है कि वह किसके साथ है-- सरकार के या समाज के. आम जन से उसकी दूरी बढ़ती जा रही है जो लोकतांत्रिक व्यवस्था में उसकी वैधता पर ही सवाल खड़े करता है. 



सन्दर्भ:
[i]देखें,  डेविड रनसिमैन, ‘हाउ डेमोक्रेसइंड्स(प्रोफाइल बुक्स: लंदन, 2018);स्टिवन लेविट्सकी औरडेनियल जिबलैट, हाउ डेमोक्रेसिज डाइ’ (पेंग्विन बुक्स:नयी दिल्ली, 2018)
[ii]अपनी पहली किताब ‘हिंदी में समाचार (2013)’ में मैंने उदारीकरण के बाद भारतीय राज्य और समाज के स्वरूप में आए परिवर्तनों के बरक्स भारतीय मीडिया में जो बदलाव आए उसे हिंदी अखबारों के माध्यम से देखने की कोशिश की थी. उदारीकरण के रास्ते आए समकालीन भूमंडलीकरण ने हिंदी पत्रकारिता को किस रूप में प्रभावित किया? भारतीय राज्य, समाज और भूमंडलीकरण के साथ हिंदी पत्रकारिता के संबंध किस रूप में विकसित हुए? इसकी पड़ताल किताब में मैंने की थी. उसी क्रम में प्रस्तावित किताब मीडिया विमर्श का एक प्रयास है. इस किताब में 21वीं सदी में हिंदी के अखबार, पत्रकारिता की भाषा, टेलीविजन और ऑनलाइन मीडिया का विश्लेषण है. एक तरह से रेखाचित्र खींचने की कोशिश मैंने की है. भारत में मीडिया और मनोरंजन उद्योग (1.8 लाख करोड़ रुपये) के विस्तार को देखते हुए एक किताब में सभी आयामों को समेटना असंभव है. साथ ही मेरे अध्ययन की सीमा भी है. हिंदी मीडिया और सिनेमा मेरे शोध के विषय रहे हैं और समकालीन मीडिया के सरोकार और संस्कृति मेरी चिंता के मुख्य बिंदु. मीडिया शोधार्थी के रूप में और एक पेशेवर पत्रकार के रूप में न्यूज रूम के अंदर और बाहर जो अनुभव हुए, जो समझदारी मेरी बनी है उसका इस्तेमाल मैंने इस किताब में किया है. पिछले दो दशक में टेलीविजन और डिजिटल मीडिया के विकास के साथ ही बॉलीवुड से इतर क्षेत्रीय सिनेमा का भी काफी विकास हुआ है. इसकी धमक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर महसूस की जा रही है. ये फिल्में बहुस्तरीय और बहुआयामी हैं, जो भारतीय सिनेमा को संवृद्ध कर रही है. हिंदी प्रदेश में क्षेत्रीय सिनेमा में जहाँ भोजपुरी फिल्मों की चर्चा होती है, मैथिली फिल्में छूट जाती हैं. इसका इतिहास भोजपुरी सिनेमा जितना ही पुराना है. इस किताब में एक निबंध मैथिली सिनेमा के इर्द-गिर्द भी शामिल है. निकट भविष्य में स्वतंत्र रूप से सिनेमा पर काम करने की मेरी इच्छा है.
[iii]शोशाना जुबॉफ, ‘द एज ऑफ सर्विलांस कैपिटलिज्म’(प्रोफाइल बुक्स:लंदन, 2019, पेज 512-519)
[iv]रंजीत गुहा, ‘ट्रांसमिशन, अरविंद राजगोपाल (सं) द इंडियन पब्लिक स्फियरमें संग्रहित (आक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस:नयी दिल्ली, 2009)
[v]अभिजीत बनर्जी और एस्थर डुफलो, ‘गुड इकानामिक्स फॉर हार्ड टाइम्स’ (जगरनॉट:नयी दिल्ली, 2019पेज 128-135)
[vi]जुलाई, 2017 में हिंदुस्तान टाइम्स ने धर्म, जाति, नस्ल के नाम पर होने वाले अपराधों के लिए एक राष्ट्रीय डेटा बेस तैयार करने की पहल की थी। इसमे सितंबर, 2015 के बाद हुए अपराधों को दर्ज किया गया था।
[vii]राहुल जोशी के साथ नरेंद्र मोदी का इंटरव्यू, सीएनएन नेटवर्क 18, 2 सितंबर 2016
[viii]विस्तार से जानने के लिए देखें, करण थापर, डेविल्स एडवोकेट: द अनटोल्ड स्टोरी(हार्पर कौलिंस:नोएडा, 2018,पेज 190-204)
[ix]निजी बातचीत, राजकिशोर (2018)
[x]देखें, राजदीप सरदेसाई, 2014 द इलेक्शन दैट चेंज्ड इंडिया’ (पेंग्विन/विकिंग: नयी दिल्ली, 2014)
_________________
अरविंद दास
लेखक-पत्रकार. 

बेखुदी में खोया शहरएक पत्रकार के नोट्स और हिंदी में समाचार’ किताब प्रकाशित. 
रिलिजन, पॉलिटिक्स एंड मीडिया: जर्मन एंड इंडियन पर्सपेक्टिव्स के संयुक्त संपादक. 
डीयू, आईआईएमसी और जेएनयू से अर्थशास्त्र, पत्रकारिता और साहित्य की मिली-जुली पढ़ाई. 
एफटीआईआई से फिल्म एप्रीसिएशन का कोर्स. 
जेएनयू से पत्रकारिता में पीएचडी और जर्मनी से पोस्ट-डॉक्टरल शोध. विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं और वेबसाइट के लिए नियमित लेखन. 


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1573

Trending Articles