Quantcast
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1573

सहजि सहजि गुन रमैं : प्रमोद पाठक

Image may be NSFW.
Clik here to view.
पेंटिग : Roman Mares



















प्रमोद पाठक  को कुछ दिन पहले आपने  समालोचन में पढ़ा, उन्हें भरपूर सराहना भी मिली, उनकी  कविताओं में कथ्य की ताज़गी और प्रवाह को रेखांकित किया गया था. आज उनकी कुछ नयी कविताएँ आपके लिए.


सामाजिक – राजनीतिक मोर्चे पर वे जहाँ तल्ख हैं वहीँ उनमें कुछ मुलायम सा भी है जो  पिघलकर ‘राग की धार’ में बदल जाता है. बहुत कसी हुईं कविताएँ हैं. शिल्प पर उनका काम काबिले तारीफ है.




प्रमोद पाठक की कविताएँ                          






मेरी चमड़ी तुम्हारे जूतों के काम आएगी 

मुझे मालूम है कि मुझे यहाँ नहीं होना चाहिए 
मेरा इस लोकतंत्र के जलसे में क्या काम 
मैं तुम्हें रोटी के कौर में किरकिराहट की तरह महसूस होता हूँ 
मैं जानता हूँ 
मेरी चमड़ी तुम्हारे जूतों के काम आएगी 
और मेरी फाँसी लगाने की रस्सी से तुम अपने जूतों के तस्‍में बाँधोगे.




तानाशाही  

मैं इस महादेश का नागरिक
मेरा वजूद 
तुम्हारे लिए नसवार से अधि‍क कुछ नहीं 
वोट की डिब्बी से मुझे उठाओगे सूँघोगे 
और छींक के साथ नाक से बाहर बह निकले पानी की तरह उछाल कर फैंक दोगे 
मैं अपनी नियति लिए किसी दीवार पर लिसड़ा पड़ा होऊँगा 
तुम अपनी हल्की सी तरंगित कर देने वाली खुमारी में डूबे  
निरंकुशता के पाए पर दबंगई की निवार से बुनी अपनी सत्ता की खाट पर आसीन हो रहे होओगे 
वहाँ बैठ 
इस देश में हो रही हत्याओं और आत्महत्याओं को अपनी अभद्र शालीनता के हुक्के में गुड़गुड़ाओगे 
यह कैसी बेबसी है 
कि इस वीभत्स समय में 
मेरे पास हुक्के की उल्टी चिलम से झरी राख हो जाने के सिवा कोई और चारा नहीं होगा. 




कविता 

ठीक उस वक्त जब मैं तुम्हारे प्यार में कत्थई हुआ जा रहा था 
रात मेरी पीठ पर पैर रखते हुए 
मेरे सपने में दाखि‍ल हुई 

अब एक चाकू मेरे कलेजे की पीठ पर 
फाँस से भी तीखा खुबा महसूस होता रहता है. 



प्यार उनके लिए सिर्फ इंतजार है

मेरी बाँहो में हाथ डालो और मुझे कमीज की तरह पहन लो 
ऐसा उसने कहा 
मगर वह उसे वायलिन बना लेती है 
और उस रात को एक खूबसूरत धुन की तरह बजाने लगती है 

रात की चिड़ि‍या एक बीज लाकर डाल जाती है  
और उनके बीच वसंत उग आता है 

मगर प्‍यार उनके बीच एक ऐसी अँधेरी खाई है 
जिस पर फासलों का पुल बनाना भी संभव नहीं  
इस बिना बने पुल के नीचे राग की एक धारा बहती है 
उससे कुछ रोशनी फूटती रहती है 
वे रोशनी के दोनों सिरों को अपनी जुबान के कोनों से थामें 
एक-दूसरे को सुनने का इंतजार करते रहते हैं 

यह सुनने का इंतजार उनके लिए प्‍यार है 
इस तरह प्‍यार उनके लिए सिर्फ इंतजार है. 




स्‍त्रीचाँद, समंदर और रोटी 

उसकी कमीज के नीचे कहीं उसका दिल था
ऐसा उसे एक स्त्री ने बताया था और गायब हो गई थी 
वह अब भी उस स्त्री की तलाश में है   
उसे पेड़ अपनी शाखाओं के साथ हवा में बाल लहराते घूमती उस स्त्री की तरह नज़र आते हैं
जिसके बालों से रात झर रही है
वह तकिए की मानि‍न्द रात के स्तनों के बीच अपना चेहरा धँसा लेता है 
रात के स्तनों के बीच एक तिल चमकता है 
जिसे चाँद समझ  
वह उसे छूने की कोशि‍श में समंदर हो जाना चाहता है 
मगर चाँद वहाँ नहीं है
चाँद
उस बच्चे की आँखों की गोलाइयों में है
जिनके चारों ओर उदासी के सफेद बादल घिरे हैं
चाँद आधी रोटी की भूख है जो उसकी आँखों में तैर रही है
समंदर वह खारापन है जो उसकी आँखों की कोर पर आकर सूख गया है
और स्त्री गुलमोहर का वह पेड़ है जिसकी छाया में लेटा वह सो रहा है
Image may be NSFW.
Clik here to view.
लाल और हरे छींट के गिलाफ चढ़े तकिए को सिरहाने लगाए.
__________________
प्रमोद की कुछ कविताएँ और पढने के लिए यहाँ क्लिक करें.



सम्पर्क :
27 एएकता पथ, (सुरभि लोहा उद्योग के सामने),
श्रीजी नगरदुर्गापुराजयपुर302018/राजस्‍थान
मो. : 9460986289

Viewing all articles
Browse latest Browse all 1573

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>