Quantcast
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1573

परिप्रेक्ष्य : मैन बुकर इंटरनेशनल और ‘द वेजिटेरियन’ : सरिता शर्मा













हान कांग (Han Kang, जन्म November 27, 1970, साउथ कोरिया)को उनके उपन्यास ‘The Vegetarian’के लिए 2016 के मैन बुकर इंटरनेशनल प्राइज के लिए चुना गया है.  

लेखिका ‘हान कांग’ और  ‘द वेजिटेरियन’ परसरिता शर्मा का समय से लिखा यह आलेख ख़ास आपके लिए. 




मैन बुकर इंटरनेशनल और  ‘द वेजिटेरियन’                             
सरिता शर्मा      


क्षिण कोरियाई लेखिका हान कांग को उनके उपन्यास “द वेजिटेरियन” के लिए वर्ष 2016के प्रतिष्ठित मैन बुकर इंटरनेशनल प्राइजके लिए चुना गया है. उनका यह उपन्यास एक महिला द्वारा मांस का सेवन छोड़ देने और इसके विनाशकारी परिणामों के बारे में है.द वेजिटेरियन’उनका पहला उपन्यास है, जिसे स्मिथ ने अंगे्रेजी में अनुवाद किया है. अनुवाद से पहले ही यह पुस्तक मशहूर चुकी थी. यह पहला अवसर है जब पुस्तक की लेखिका और अनुवादक, दोनों कोसंयुक्त रूप से यह पुरस्कार दिया गया है. मैन बुकर इंटरनेशनल की 50 हज़ार पाउंड की पुरस्कार राशि हान कांग और देब्रह स्मिथ में बंटेगीहान कांग इस पुरस्कार के लिए नामित की जाने वाली और इसे जीतने वाली दक्षिण कोरिया की पहली लेखिका हैं.बुकर प्राइज में अन्य भाषाओँ की अनूदित पुस्तकों को 2005से शामिल किया जाने लगा था. मगर इसमें लेखक की सब पुस्तकों को सम्पूर्णता में देखा जाता था. इस साल से हर बार यह पुरस्कार लेखक की किसी एक विशेष कृति को दिया जायेगा. हान कांगकी एक और पुस्तक"ह्यूमन एक्ट्स"भी अंग्रेजी में उपलब्ध है. पुरस्कार चयन समिति के अध्यक्ष बोएड टॉनकिनने कहा कि हान कांग का काम अविस्मरणीय, सशक्त और मौलिक था. हान के इस उपन्यास के साथ-साथ इटली की लेखिका एलेना फेरांटे, अंगोला के जोसे एडुराडो अगुआलुसा, चीन के यान लियांके, तुर्की के ओर्हान पमुक एवं आस्ट्रिया के रॉबर्ट सीथेलरको भी नांमांकित किया गया था.

हान कांग का जन्म 27 नवंबर, 1970को क्वांग्जूमें हुआ था.वह 10साल की उम्र में सियोल चली गयी थी. उन्होंने योंसे  विश्वविद्यालय में कोरियाई साहित्य का अध्ययन किया. उसके पिता उपन्यासकार हैं और भाई हान दांग रिमभी एक लेखक है. सबसे पहले 1993में हान कांग की पांच कविताएं ‘लिटरेचर एंड सोसाइटी’में प्रकाशित हुई थीं. हान की पहली पुस्तक ”ए कंविक्ट्स लव”1995में प्रकाशित हुई थी जिसके यथार्थवादी और गूढ़ आख्यान ने विश्व भर में लोगों का ध्यान आकर्षित किया था. कोरियाई भाषा में प्रकाशित उनकी पुस्तकों में कहानी संकलन  द फ्रूट ऑफ़ माई वुमेन (2000); और ब्लैक डियर (1998), योअर कोल्ड हैंड (2002),द वेजीटेरियन(2007), ब्रेथ फाइटिंग(2010) और ग्रीक लेसंस(2011) जैसे उपन्यास शामिल हैं. हान ने द वेजिटेरियनऔर “मंगोलियन मार्कको हाथ सेलिखा था क्योंकि कंप्यूटर कीबोर्ड के बहुत ज्यादा इस्तेमाल करने से उनकी कलाई क्षतिग्रस्त हो गयी थी. वह सियोलइंस्टीट्यूट ऑफ आर्ट्स में रचनात्मक लेखनपढ़ाती हैं.

हान कांग कॉलेज के समय से यी जेंग की कविता की एक पंक्ति -"मेरे विचार से मनुष्यों को पौधे बन जाना चाहिए"से अभिभूत हो गयी थीं. कांग ने इसकी व्याख्या औपनिवेशिक काल की हिंसा के खिलाफ रक्षात्मक रवैये के रूप में की और इससे प्रेरित हो कर सबसे सफल उपन्यास द वेजिटेरियन” लिखा.यह उपन्यास तीन भागों में विभक्त है जिसमें कथा को अलग-अलग पात्रों के दृष्टिकोण से आगे बढाया गया है.ईजन हाय और उसके पति आम लोग हैं. पति मामूली महत्वाकांक्षा वाला और शरीफ कर्मचारी है; पत्नी उदासीन लेकिन आज्ञाकारी पत्नी है. उनकी सपाट शादीशुदा जिन्दगी में बाधा तब आती है जबईजनहाय, लगातार दिखने वाले भयानक दुस्वप्नो  के चलते शाकाहारी बनने का फैसला करती है क्योंकि वह पेड़ पौधों की तरह जीना चाहती है. दक्षिण कोरियामें शाकाहारी होना असामान्य बात है और सामाजिक रीति-रिवाजों का सख्ती से पालन किया जाता हैं.वहाँ ईजनहाय के फैसले को घिनौना विध्वंसक कार्य माना जाता है. उसका निष्क्रिय विद्रोह विचित्र और भयावह रूपों में प्रकट होता है, क्योंकि वह खाना बिल्कुल छोड़ देती है, जिनके कारण उसका अपने पति यौन परपीड़न के कृत्यों को जायज ठहराता है. उसकी क्रूरताओं से तंग आ कर वह आत्महत्या करने का प्रयास करती है और अस्पताल में भर्ती हो जाती है. वह अनजाने में अपने जीजा, जो वीडियो कलाकार है, को मोहित कर लेती है. वह उसकी कामुक और अव्यस्थित कलाकृतियों की केंद्र बिंदु बन जाती है, जबकि वह अपनी कल्पनाओं में शरीर के बंदी गृह को त्याग कर एक पेड़ बन जाने की दिशा में असंभव हर्षोन्माद से आगे बढ़ती जाती है.व्याकुल करने वाला, परेशानी भरा और सुंदरउपन्यासद वेजिटेरियन” आज के दक्षिण कोरिया के बारे में तो है ही, लेकिन यह उपन्यास शर्म, इच्छा और हमारे द्वारा किसी दूसरे बंदी शरीर कोसमझने के कमजोर प्रयासों के बारे में भी है.

हान कांग एक संगीतकार हैं और उनकी कला में रुचि है. "योअर कोल्ड हैंड"की कहानी एक मूर्तिकार और उसकी मॉडल के इर्दगिर्द घूमती है. हान कांग ने अपने लिखे दस गानों की एक सीडी जारी की है जिसके सभी गानों को उन्होंने खुद गाया था. हान कांग के उपन्यास "रेड एंकर"को सियोल सिंमुनस्प्रिंग लिटरेचरी कंटेस्टमें पुरस्कृत किया गया था.उन्हें1999 में उनके उपन्यास "बेबी बुद्ध"के लिए 25वां कोरियन लिटरेचर नोवल अवार्ड और 2000 में टुडेज यंग आर्टिस्ट अवार्ड से सम्मानित किया गया था.हान कांग 2005में "मंगोलियाई मार्क"के लिए यी जेंगलिटरेरी प्राइज, और 2010 में ब्रेथ फाइटिंग के लिए दांग-नी लिटरेरी अवार्ड जीत चुकी हैं. "बेबी बुद्ध"और द वेजिटेरियनपरफिल्में बनायी गयी हैं. द वेजिटेरियन” फिल्म प्रतिष्ठित नार्थ अमेरिकन फिल्म फेस्ट के वर्ल्ड नैरेटिव कम्पटीशन में शामिल होने वाली 1,022 प्रस्तुतियों में से चुनी गयी 14फिल्मों  में से एक थी. इस फिल्म को सियोल इंटर नेशनल फिल्म फेस्टीवल में भी महत्वपूर्ण सफलता मिली थी. 

Image may be NSFW.
Clik here to view.
2013 में 32वर्षीय किम एरन से पहले तक यी जेंगलिटरेरी प्राइजजीतने वाली सबसे कम उम्र की लेखिका थी. 2016 में छपी हान कांग की पुस्तक "ह्यूमन एक्ट्स"को टेलीग्राफ से पांच सितारों की और गुडरीड्स पर 4.37 की संचयी रेटिंग प्राप्त हुई थी.
_____________ 
सरिता शर्मा
1975, सेक्टर-4/अर्बन एस्टेट/गुडगाँव-122001
मोबाइल: 9871948430                                              


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1573

Trending Articles