Quantcast
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1573

कथा-गाथा : कफन रिमिक्स : पंकज मित्र








कथा-सम्राट प्रेमचंद की कालजयी कहानी ‘कफन’ उनकी अंतिम कहानी भी है. यह मूल रूप में उर्दू में लिखी गयी थी. जामिया मिल्लिया इस्लामियाकी पत्रिका जामियाके दिसम्बर, १९३५ के अंक में यह प्रकाशित हुई, इसका हिंदी रूप ‘चाँद’ के अप्रैल, १९३६ में प्रकाशित हुआ था. यह हिंदी की कुछ बेहतरीन कहानियों में से  एक है.

इस कहानी की पुनर्रचना का विचार ही ज़ोखिम भरा है और ऊँचे दर्जे की कहानी- कला और सामाजिक संरचनाओं में आये बदलावों की गहरी समझ की मांग करता है. 

कथाकार पंकज मित्र ने यह साहस दिखाया है. ‘कफन रिमिक्स’ समकालीन घीसू माधव की कथा कहने का दावा  करती है. ८२ साल बाद क्या ‘घीसू’ ‘माधव’ की संताने इसी तरह विकसित हो रही हैं ? आदि आदि.

समालोचन में कथा–आलोचक राकेश बिहारी का स्तम्भ ‘भूमंडलोत्तर कहानी’ पिछले लगभग तीन वर्षो से नियमित प्रकाशित हो रहा है जिसमें अब तक १४ कहानियों की विवेचना आप पढ़ चुके हैं. यह अब पुस्तकाकार शीघ्र प्रकाश्य है.

कहानी आपके समक्ष है. विवेचना साथ में है. पहले आप कहानी पढ़ें, गुनें, विचारें. फिर विवेचना पढ़ें. देखें कथाकार ने कहानी को कहाँ तक आगे बढ़ाया है? और विवेचना में कथा की कैसी पड़ताल की गयी है.

समालोचन यह समझता रहा है कि जब तक पाठक का पाठ सामने नहीं आता पाठ पूरा नहीं होता.




कफन रिमिक्स                  
(बाबा -ए- अफसाना प्रेमचंद से क्षमायाचना सहित)


पंकज मित्र



शा
यद घीसू ही रहा हो या गनेशी या गोविन्द- नाम से फर्क भी क्या पड़ना था. एक चीज एकदम नहीं भूलते थे दोनों बाप-बेटे नाम के साथ ‘रामलगानाबल्कि माधो या मोहन जो भी नाम रहा होएकदम छोटा करके बतलाता था- एमराम. बाप का नाम? - जीराम. पीठ पीछे गरियाते थे लोग-ऊँह! काम न धामनाम एमराम. सामने हिम्मत नहीं होती थी क्योंकि जमाना ‘इनलोगों’ का था या कम से कम ऐसा समझा जाता था. तो जनाब एमराम अभी तुरंत गाँव के एकमात्र पी.एच.सीमतलब प्राथमिक सेवा केन्द्र जिसे बोलचाल में छोटका अस्पताल कहा जाता था उसके बेरंग बंद दरवाजों पर कई लातें जमाकर लौटा था जिससे उसकी टाँगो में दर्द हो रहा था. भला हो जीराम का जो शाम को दो प्लास्टिक ले आया था और भला हो जमाने का भी जो हर गाँव में यह बहुतायत में उपलब्ध था.

जीराम उवाचे थे- हम तो पहले ही बोले थे बंद होगा. रात में तो वहां सियार बोलता है. नर्सिया एगो होली-दशहरा आती है बस.

एम
राम - एही से हम बोलते है टौन में चलके रहिए. आदमी कम से कम घर में एड़ी घिस के तो नहीं मरेगा.

जी
राम- देख न फोन-उन करकेकिसी का गाड़ी-उड़ी भेंटा जाय.

एम
राम - साला नेटवर्कवा रहे तब न. इ झमाझम पानी में गाड़ीवाला हजार रूपया मांगेगा.

जी
राम - अरे तो अबरी जोजनवा (योजना) में कुआँ मिल जायेगा तो कमाई तो हो जायेगा न.

एम
राम - हाँ! साँढ़वाला गिरेगा तो ललका फल मिलेगा.

जी
राम - गुस्सा काहे रहा है बेटा! ले एक घूँट ले ले. मन ठंढा जायेगा.

एम
राम - यहाँ बुधवंती के जिनगी ठंढा रहा हैआपको भी न - अच्छा लाइये पप्पा. कलेजा जल गया. कोन घटिया चीज ले आये.

जी
राम - हमरा एकरे से संतोष होता है. कोलवरी (कोलियरी) के टैम से आदत पड़ गया है. खाना भेंटाबे चाहे नहीं इ तो जरूर चाहिये. बहू को कुछ हो गया तो खाना पर भी आफत है. न रे?

एम
राम - दुर! इ अंधड़-पानी में नेटवर्क कहाँ मिलेगानर्सिया का नंबर तो है लेकिन आयेगी कैसे?

जी
राम - रोजगार बाबू (रोजगार सेवक) को फोन करके देख नकुछ उपाय करे.

एम
राम - पीके सुतल होगा. होश में होगा तब न. एक बार देख के आओ न बुधवंती के हाल पप्पा.

जी
राम - हमरा कुछ बुझायेगा. तुमरा जनानी हैतुम पूछ आओ हाल.

एम
राम - हमरा देखल नहीं जाता है. कटल बकरा ऐसन छटपटा रही है.

जी
राम - तो हमसे कैसे देखा जायेगा. अच्छा बाबू! परसौती (प्रसूति) के लिए भी तो कुछ जोजना आता है न ब्लाक मे. सुनते है अच्छे पैसा मिल जाता है. 

एम
राम - एकदम आखरी कमीना हो तुम भी पप्पा. हरदम पैसे सूझता है. यहाँ आदमी मर रहा है.

जी
राम - अरे बाबू! पैसा देखले हैं न. कोलवरी में नोट पर नोट. एक बार घुसो - काला घुप्प अंधरिया मेंनोट लेके निकलो. डेली मीट-भात और अंगरेजी दारू. लेकिन तब भी हमरा लास्ट में प्लास्टिक जरूर चाहिए.

एम
राम - तो आ गए काहे इ गाँव में सड़ने.

जी
राम - अपना मर्जी से थोड़े आये. कोन तो साला फुसक दिया कि कुछ आदमी दूसरा के नाम पर कोलवरी में मजूरी कर रहा है. हो गया इंस्पेक्शनजिसके नाम पर हम थेउसका नौकरी चल जाता न. तो घंटी बजने पर भी हम निकले नहीं. बस गाड़ी आयाऊपर से एक बोझा कोयला ढार दिया. हम तो मरिये गये थे समझो. लेकिन खाली हाथे भर काटना पड़ा. जान बच गया.

एम
राम - तो कोलवरी से मुआवजा मिला नहीं कुछ?

जी
राम - कोनो हम नौकरी पर थोड़े न थे. कोय कागज-पत्तर था हमराकोलवरी हस्पताल में इलाज हो गया यही बहुत है. देख तो बाबू! अब जादे गोंगिया रहीं है बुधवंती. हे भगवान!

एमराम दौड़कर कमरे में घुसते है. थोड़ी लड़खड़ाहट भी है चाल में. मोबाइल निरंतर सटा है कानों से. बुधवंती अस्त व्यस्त हालत में है. चेहरें की ऐंठन बता रही है कि असह्य यंत्रणा है. एमराम भावुक हो उठते हैं. साल भर ही तो हुए हैं. कितनी अपनी लगने लगी थी. धीरे-धीरे आवारा घर पालतू बन रहा था. दिन भर ढबढियाने (इधर-उधर घूमने) के बाद घर आने पर पेट भर खाना और आँख भर नींद. बुधवंती से शादी से पहले तो बाप कहीं से पेट भर के आ रहा है तो बेटा कहीं से. सिर्फ एक ही बात तय होती थी. दोनों ढक होके लौटते थे. जिन आँखों की झाल ने एमराम को जीवन का स्वाद बताया था उन्हीं आँखों को बंद देखकर एमराम का जी बैठा जाता था. कमरे से घबराकर बाहर निकल गया.

एम
राम - पप्पा! देखो न बुधवंती का आँख बंद है. अब छटपटा भी नहीं रही है. कहीं कुछ हो तो नहीं गया?

जी
राम गिलास हाथ में पकड़े मुस्करा रहा था. अपने में लीन संत हो जैसे. कह रहा हो - बच्चू! सब माया-मोह का बंधन है. इन्हीं आँखों के सामने सात-आठ (गिनती भी ठीक से याद नहीं) बच्चों को जाते देखा. तुम्हारी अम्मा को भी बिना दवा-दारू के .....

यहाँ तक कि बिना जाने किस बीमारी से गई. जानकर होता भी क्या. अभी तो कम से कम छोटका हस्पताल के उजाड़
बेरंग बंद दरवाजा में लात मारने का भी उपाय है. तब तो वह भी नहीं था. एमराम इस अंतर-केश-दाहक मुस्कान पर सुलग उठे. इसी वजह से कई बार उन्होंने जीराम को जी भरकर कूटा भी था. कूटते तो बुधवंती को भी थे गाहे-बगाहे. लेकिन यह कूटना क्रोध की अवस्था में प्रेम प्रदर्शन का अनोखा तरीका था उनका. पर अभी इन सबका वक्त नहीं था.

एम
राम - देखते हैं किसी का बाइक-उइक भेंटा गया तो ब्लाक तक चल जायेंगे.

जी
राम मुस्कराते रहे. जैसे कह रहे हो- क्या होगा वहां जाकर. डाक्टर.एन.एमआशा दीदी सब तो तीन बजते ही ...... एमराम निकल पड़े थे इस हिदायत के साथ - देखते रहिएगा. जीराम मुस्कराते रहे. पीट-पीटकर पानी बरसता रहा.

आधे घंटे में एम
राम पानी से लथपथ लौटे - कोय साला मदद करने वाला नहीं. महतो जी का छौड़वा बोल रहा था - चले हमहम मना कर दिये. उसका नजर ठीक नहीं है. बहाना खोजता रहता है. इन सारी बातों का जवाब जीराम के खर्राटो ने दिया. एमराम कमरे में दौड़ते गए और उसी गति से बाहर आये. बुधवंती ठंडी पड़ी थी. मुँह पर मक्खियाँ भिनक रही थी. चोरी से जलाए गये बल्ब की रोशनी में देखा. बाहर आकर जीराम की कमर पर एक लात जमाई. बिलबिला कर उठे जीराम.

एम
राम - यहाँ बहू मरी पड़ी है और इ पी के सुत रहा है. पापी! इसके बाद गालियों की एक लड़ी जो उसे बचपन से अबतक पहनाई गयी थीजीराम को वापस पहना दी. हकबकाकर उठते ही पूछा - बच्चा हो गया क्या?

एम
राम - पप्पा ! बुधवंती चल गई - बोलते-बोलते आवाज भर्रा गई. जीराम निश्चित हुए फिर रोने लगे.

जी
राम - बड़ी गुणवंती थी रे बुधवंती. हम तो बर्बाद हो गये. रोटी का ठौर तो था. कल ही तो बियाह करके लाया था रे तू.

एमराम इस अनवरत विलाप के बीच शांत होकर बुधवंती का चेहरा देखे जा रहे थे. उसी तरह जब पहली बार देखा था और आँखें की ओर देखते हुए पूरी मिर्च चबा ली थी मुख्यमंत्री दाल-भात योजना के दुकान पर. सी-सी कर उठने पर बुधवंती ने पानी दिया था. तय नहीं कर पाये थे एमराम कि बुधवंती की आँखों में झाल ज्यादा थी या हरी मिर्ची में. उन दिनों शहर में रिक्शा चला रहे थे एमराम. दोनों टाइम उसी दुकान पर  खाना खाने लगे चाहे उनके रैनबसेरे से लाख दूरी हो. बुधवंती उस दुकान में खाना बनाने का काम करती थी. अब रैनबसेरा तो रिक्शेवालों का था और बुधवंती वहां जा नहीं सकती थी. कम-से-कम रात में तो वहाँ रूकना एकदम असंभव था. एमराम के मन में एक आदिम इच्छा ने जन्म लिया और रिक्शा मालिक के पास रिक्शा जमा करके बचाये हुए पैसे और बुधवंती को लेकर गाँव आ गए. रास्ते में कालीमंदिर में दैवी सम्मति भी ले ली. जब वे पहुँचे तो जीराम मरणासन्न अवस्था में पड़े थे. सिर्फ आसपास कई प्लास्टिक पाउच पड़े थे. लगता था कई दिनों से भोजन के बदले इसी अमृत का सेवन कर रहे थे. आते ही बुधवंती ने घर का मोर्चा संभाल लिया - साफ-सफाईचौका-बरतनखाना-पीना. दोनों जीराम को टाँग कर चापाकल पर ले गये. नहलाया-धुलायाकपड़े बदलेखाना खिलाया. भर पेट भात का नशा अलग होता है. जीराम घंटों सोते रहे.

रात में नीमरोशनी में जब एमराम ने बुधवंती के नग्न पीठ पर उत्तप्त हाथ फेरा तो उभरे निशानों का अनुभव कर काँप गए. जोर डालकर पूछा तो बुधवंती ने पूरी कहानी बयान की कि कैसे उसके गाँव की एक दलालिन ने नौकरी दिलाने के नाम पर दिल्ली ले जाकर बेच डाला था जहाँ मालिक मालकिन उसे बेतों से मारते थे. कोठी के अंदर बंद करके रखते. बाहर जाने नहीं देते.

आगे एमराम सुन नहीं पाये और उस अदृश्य मालिक के प्रति गालियों की बौछार करके बुधवंती से प्रेम करने लगे (बाबा-ए अफसाना प्रेमचंद से फिर क्षमायाचना क्योंकि कहानी में इस तरह के दृश्य को अप्रूव नहीं करते वे)
सुबह जीराम मुस्कराते हुए उठे. बहुत दिनों के बाद भोर इतनी उजली हुई थी. सुबह-सुबह काली चाय मिली थी. एमराम को चाय की आदत पड़ गयी थी शहर में कुछ दिन रहने से.

एम
राम-तब पप्पा ! काम-धाम कुछ?

जी
राम - का काम होगा बाबू! कोय काम देता नहीं कहता है कामचोर. इधर नहर पर कुछ दिन हुआ था मिट्टी काटने का. बदन तोड़ने वाला काम है. पैसा भी आधा.
एमराम. - और झूरी महतो के यहाँ खेत में?

जी
राम - अरे! झूरी महतों का मालूम नहीं हैउ तो झूल गया न बुढ़वा पाकड़ पर. एक दिन भोरे गए तो देखे भीड़ लगल हैझूरी झूल रहा है. दोनों बैलवा उसका पैर चाटले है नीचे खड़ा-खड़ा. सब बोला कि कर्जा ले लिया था बहुत और इस बार फसल मार खा गया न. बस हमरा भी काम खतम.

एम
राम - ठीक हैदेखते हैं. रोजगार सेवक कौन है?

जी
राम- एक बार नाम-धाम लिख के तो ले गया था. काम मिला भी था एक बार बस दू-तीन दिन. बहू का भी लिखवा देना नाम.

एम
राम - एतना आसानी से थोड़े लिख लेगा. आजकल ग्राम सभा वाला चक्कर हो गया है. मीटिंग होगा तभिये लिखायेगा.

जी
राम - अरे हमारा तो लिखले है न. सब हैआधार कार्डवोटर कार्ड सब. बड़ा झमेला है - कहता है मजूरी खाता में जायेगा. हम गये थे तो सब हँस दिया. एक हाथ वाला लूल्हा का काम करेगा. सुना दिये हम भी - दुगो हाथे से कौन पहाड़ ढा दिये तुम लोग. एगो अंगूठा तो है न ठप्पा देने. तुमलोग भी तो वही करता है न. बाकी काम तो मशीने से न होता है.

जिस दिन का यह वाकया है सभी पशोपेश में पड़ गये थे. रोजगार सेवक ने सबको शांत करवाया -भाईयों! शांति रहिएशांति रहिए. बैठक को भरस्ट मत कीजिए. पाँच घर ही तो मात्र दलित है गाँव मे. सबको लेके चलना है साथ. सब ठप्पा लगाइये.
जीराम!
पुकार पर जीराम ने उठाया अपना एक मात्र हाथ-हाजिर मालिक.
-आइये ठप्पा लगाइये. यहाँ पर. सबका नाम प्रखण्ड में भेजा जायेगा. बी.डी.साहेब जाँच करेंगे फिर जिला जायेगा.
-पैसवा कब तक मिल जायेगा मालिक - जीराम व्यग्र थे.
-अरेअभी देर लगेगा. सवधानी रखना पड़ता है. रोजगार सेवक ने धीरज की गोली खिलाई. आजकल बहुत झोल-झाल है. आरटीआईसोशल आडिट.

महतो जी हँसते हुए बोले-
 अरे! सब तीर-तलवार लौट जायेगा रोजगार बाबू. खाली इन लोग पाँच परिवार का नाम शुरू में ही लिख दीजियेगा. एकदम सौलिड कवच-कुंडल.

रोजगार बाबू सार्वजनिक रूप से हँसना तो दूर कभी मुस्कराते भी नहीं थे तो फाइलें समेटने लगे. पद का नाम रोजगार सेवक था और यह उसी तरह के सेवक थे जैसे मंत्री जनता के सेवक होते हैंप्रधानमंत्री प्रधान सेवक होते हैं. दरअसल मजा यह था कि जनता कोई दिखनेवाली चीज तो थी नहीं. ईश्वर की तरह एक अमूर्त कल्पना थी तो सीधे-सीधे ऐसा नहीं होता था कि जनता नाम का प्राणी आया और उसकी टाँगे दबाने बिठा दिया गया या मालिश या चम्पी करनी पड़ गयी. जनता उस न दिखनेवाली गर्द की तरह थी जो जब जरूरत हुई विरोधी पक्ष की आँखों में झोंकने के काम आती थी. तो रोजगार सेवक भी मन ही मन में गा रे मन रे गा करते हुए जनता के लिए सौ दिन या एक सौ बीस दिन का रोजगार सुनिश्चित करके चले गये. दूसरे-तीसरे दिन से जीराम ओर इसी तरह के प्राणी प्रखण्ड के चक्कर लगाने लगे. बैंक में जाकर दरबान से पूछते - बाबू. पैसवा आया? गाँव के बरगद के नीचे ताश खेलते लड़के आपस मे बात करते - पैसवा आया तुम्हारा? काम शुरू नहीं हुआ तो पैसा कोन बात कापोखरा खोदायेगा यहाँ पर. जनता पोखर में पानी और खाते में रूपया देखने का भान करने लगी.

बाबू! खाना खा लो -
 कितना मीठा बोलती है बहू. इ सरवा मेरा बेटवा कहाँ से सीख के आया. पप्पा. पहले बप्पा बोलता था. जब से टौन रहके आया है तभी से.

हाँदे दो!
 - खुश थे जीराम.
खुश थे एमराम भी. रोजगार बाबू ने एमराम को ठीक पहचान लिया था. लिख लिया था नाम भी
नाम एमरामजाति -
नाम बुधवंती देवीजाति -

एम
राम खुश थे कि उनलोगों का नाम खातें मे इतनी जल्दी चढ़ गया. रोजगार बाबू खुश थे कि उनका उसूल कायम रह गया साथ ही कोटा भी पूरा हो गया. एमराम की समझदारी ने उनके उसूल को बचा लिया. टाउन में रहकर आदमी समझदार हो ही जाता है. देहाती होने से पचास सवाल करता-क्योंकिस वास्तेप्रसन्न मन से सूची लेकर प्रखंड पहुँचे. वहाँ पहुँचते ही अपशगुन दिखा- तब रोजगार सेवक जीसुनने में आया है कि सूची में एट्टी परसेंट फर्जी नाम है. दिखाइये.

देखिए! सरकारी दस्तावेज है. दिखा नहीं सकते.

दस रूपया लगा के पूछेंगे तब तो दिखाइयेगा.

सवाली जी दरअसल उस नई उग आयी बिरादरी के सदस्य थे जो अंधेरे कोने अतरे में अचानक सवालिया टार्च की रोशनी फेककर अस्त व्यस्त हालत में देख लेते थे. फिर कुछ दे दिलाकर सवालों के टार्च बुझाने की मिन्नत की जाती थी. प्रखण्डजिलाराजधानी में इन सवाली लोगों की संख्या बढ़ती जा रही थी. दस रूपया लगायालाखों का सवाल पूछ डाला. कभी-कभी दाँव लग गया तो एकाध महीने का खर्चा निकल गया. कभी-कभी दाँव उल्टा भी पड़ जाता था – ‘इसके पाँच सौ पन्ने हैं. फोटोकापी के पाँच सौ जमा करा दें तो फाइलों की प्रति उपलब्ध कराई जा सकती हैं.दुर साला! अब पाँच सौ कौन लगायेइसमें हर तरह के सवाल होते थे-मसलन सूची में अनुसूचित जाति के कितने लोग हैं से लेकर अमरीकी आर्थिक नीति से कटमसांडी प्रखण्ड के कितने लोगों का जीवन सीधे-सीधे प्रभावित हुआ तक.

बुधवंती की देह को छूकर देखा एमराम ने. ठंढी पड़ रही थी देह धीरे-धीरे. जीराम दरवाजे के पास धीमे सुर में विलाप करते हुए कनखियों से एमराम की गतिविधियों पर नजर रख रहे थे. एमराम बारबार भावुक हो रहे थे. भिनक रही थीमक्खियाँउड़ा रहे थे. आजकल बरसात के दिन थे तो मक्खियाँ कभी भी कहीं भी भिनकती रहती थी. दिन-रात का खयाल किये बिना. जीराम ने मन को स्थिर किया. सवालिया निगाह बेटे पर डाली.

जी
राम - तब बाबू! अब तो किरिया-करम भी तो करना होगा न.

एम
राम - भोर होगा तब नअब तो

जी
राम - हाँलेकिन बुधवंती के मट्टी को तो नीचे लाना होगा न खाट पर से.

एम
राम उठकर हाथ लगाने लगे तो जीराम भी साथ आ गए. दोनों ने मिलकर बुधवंती को खाट पर से नीचे उतारा. एक फटी चटाई पर रखा.

जी
राम - उत्तर-दक्खिन सुलाओ. का करोगे बाबू! सोचोएतने दिन का साथ था. विधि का विधान. पास में पैसा है नकफन-लकड़ी सब........

एम
राम - सब इंतजाम किया जायेगा. एतना दिन सुख-दुख में साथ दी तो करना पड़ेगा न.

जी
राम- उ तो करना ही पड़ेगा. मतलब हम कह रहे थे कि उधर रोजगार बाबू के सेवा में भी तो निकल गया न.

बड़े लाड़ से जी
राम एक प्लास्टिक पाउच फाड़कर दो गिलासों में ढाल रहे थे. एक अपनेपन से बेटे की ओर बढ़ाया - ले ले बाबू! तकलीफ घटेगा. एमराम ने सिर नीचा किए ही गिलास हाथ में ले लिया.

जी
राम - जोजनवा वाला कुआँ पास हो जाता न. सब दुख-दलिद्दर दूर हो जाता.

एम
राम ने गटगटाकर एक ही सांस में गिलास खाली कर दिया.

जी
राम ने अनुभव बाँटा - धीरे बाबू धीरे. कलेजा जल जायेगा.

एम
राम - कलेजा तो पानी हो गया पप्पाहमरी वैफ (वाइफ) चल गई. उ तो सरग जायगी न पप्पा?

जी
राम - एकरा में कोय शक है बाबू. एकदम पतिवरता थी. तुमको छोड़के किसी के तरफ देखी भी नहीं.

एम
राम - लैफ (लाइफ) बरबाद हो गया पप्पा.

बोलते-बोलते आधा नशा
आधी थकान से सिर एक ओर लुढ़क गया. दरवाजे से सटकर जीराम भी ऊँघने लगे थे. पानी लगातार बरसे जा रहा था. एमराम का फोन लगातार बजे जा रहा था. जीराम ने झकझोर कर एमराम को जगाया.

ऐं!
फोन!

-अरे! इ रात को रोजगार बाबू काहे फोन कर रहा है. रात-बेरात फोन करने का आदत है इसको.

बधाई हो राम जी!

कोन ची का सर?

-बुधवंती देवी तोरे वाइफ का नाम है नजोजना वाला कुआँ पास हो गया उसके नाम से. हम बोले थे न वाइफ के नाम से दरखास दो. एक तो महिलाउपर से दलित. एकदम ब्रह्मास्त्र. साला पास कैसे नहीं होता.

अभी रात में पास हुआ सर?

अरे नहीं रे बुड़बक! अभी हमरा मतलब शाम में तुम जानबे करते हो. तनी सा-हमरा तो फिक्स है न. तो अभी नींद खुला तो सोचे तुमको खुशखबरी दें दें.

एम
राम - सर! उ बुधवंती तो-

जी
राम ने फोन छीन लिया - मैके चल गई है. बच्चा होने वाला था न तो.

-अरे कोय बात नहींखाता में न पैसा जायेगा. खाली हमरा सही टाइम पर जल्दी ही.........

जी
राम - एकदम मालिक!
एमराम अपने बाप को फटी आँखों से देखे जा रहा था. जीराम का नशा हिरन हो चुका था.

जी
राम - अब बाबू! जल्दी सोच का करना होगा.

एम
राम - मतलब.

जी
राम - देख कितना पतिबरता थी बुधवंती. जाते-जाते भी हमलोग का लंबा जोगाड़ कर गयी. भगवान! उसको एकदम सरग के गद्दी पर बैठाना. केतना मिलता है बाबू कुआँ का.

एम
राम - एक लाख उनासी हजार. उसमें बड़ा हिस्सा उ रोजगार बाबू खा लेगा.
जीराम - अरे तो कोनो हमलोग का पूंजी लगा हैजो मिलेगा सब फायदे न है. कुआँ खनवाने में कहीं एतना पैसा लगता है. धन्य है बहू!

एम
राम - लेकिन इ बुधवंती!

जी
राम - वहीं तो! सुन! ध्यान से सुन! किसी को कानोंकान खबर नहीं हो. कुछ इंतजाम करना होगा. भगवान भी हमलोग का भला चाहते हैं तभी इ छप्पर फाड़ बारिश..........

सहन के किनारे रखी कुदाल उठा लाये अपने एक मात्र हाथ मे. सिर पर बोरे का घोघे (छाते की तरह) डाल दिया
जैसे रणभूमि में जाने के लिए तैयार सिपाही हो.
एमराम बाप का बाना देखकर थोड़े परेशान है मगर धीरे-धीरे समझ में आ रही है बात.

एम
राम - लेकिन पप्पाबुधवंती की मट्टी खराब हो जायेगी. इ सरग कैसे जायेगी.

जी
राम - कोय लौट के बताया है कि सरग गया कि कहाँ गया.

एम
राम - लेकिन हमरा से पूछेगी कि हमरा किरिया-करम भी नहीं किए तो हम का जवाब देंगे?

जी
राम - किरिया-करम तो होगा बस थोड़ा दूसरा तरीका से. देख. माटी का शरीर माटी में मिलना है. चाहे जैसे मिले. गफूरवा का बाप मरा था तो सरग गया होगा कि नहीं. एतना एकबाली आदमी था.

जीराम पूरे दार्शनिक हो चुके थे. दर्शन को कर्तव्य में भी ढालने को सन्नद्ध भी. एमराम भी भावकुता के खोल से धीरे-धीरे बाहर आ रहे थ. एक चमक सी आँखों में लौट रही थी. कुदाल बाप के हाथ से ले ली. घर के पिछवाड़े टाँड़ जमीन थी. आज उन्हें अपने रहने के ठिकाने पर गर्व हुआ कि गाँव के एक किनारे रहने के भी अपने फायदे हैं. एमराम गड्ढा खोदते जाते. जीराम एक मात्र हाथ से मिट्टी निकाल-निकाल कर फेंकते जा रहे थे. बोरे का घोघो फिंका चुका था. दोनों कीचड़ में लथपथ किसी दूसरे ग्रह के प्राणी लग रहे थे जो किसी गुप्त खजाने की तलाश कर रहे हों. साढ़े तीन हाथ लंबा और चार हाथ गहरा गड्ढा खुद जाने तक दोनों रूके नहीं. कौन कहता था वे कामचोर थे.

कीचड़ से लथपथ
थकान से चूर वे घर लौटे तो पौ फट रही थी. चापाकल पर दोनों ने रगड़-रगड़कर नहाया. पानी बरसना भी बंद हो चुका था.
नींद से भारी आँखों को थोड़ा खोलते हुए पूछा

एम
राम ने - पप्पा! बुधवंती को हमलोग कफन तो दिए नहीं. बिना कफन के ही सरग जायेगी?

जी
राम ने जम्हाई लेकर जवाब दिया - धरती ही कफन है उसका. सो जा. दस बजे प्रखंड आफिस भी जाना है न रोजगार बाबू से मिलने.
________________________
पंकज मित्र


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1573

Trending Articles