भालचंद्र नेमाडे मराठी भाषा और भारतीय साहित्य की परम्परा के अपने कथाकार हैं. उन्हें इस वर्ष के भारतीय ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. प्रफुल्ल शिलेदार ने उनके उपन्यासों के माध्यम से इस आलेख में उनके अवदान को रेखांकित किया है और समकालीन वैश्विक स्थितियों में उनकी महत्ता को भी पहचाना है.
देशजवाद का अदम्य योद्धा
प्रफुल्ल शिलेदार