जापानी भाषा के ख्यात कथाकार हारुकी मुराकामी की कहानी ‘The Seventh Man’ का हिंदी अनुवाद सुशांत सुप्रिय ने किया है. यह हिंदी अनुवाद ‘फ़िलिप गैब्रिएल’ और ‘जे रूबिन’ के जापानी से अंग्रेज़ी में किए गए अनुवाद पर आधारित है.
‘The Seventh Man’ मुराकामी के कहानी संग्रह ‘Blind Willow, Sleeping Woman’ में संकलित है जिसका अंग्रेजी में प्रकाशन 2006 में हुआ था, इसमें 1981 से 2005के बीच की लिखी कहानियां संग्रहीत हैं.
हारुकी मुराकामी बेहद पठनीय हैं और विश्व के कुछ बेहद लोकप्रिय कथाकारों में शामिल हैं. यह कहानी उस आदमी की है जिसका प्रिय मित्र ‘क’ समुद्र किनारे दैत्याकार लहरों में गुम हो गया था और फिर कथा- वाचक के जीवन के बेशकीमती साल उस घटना से पैदा हुए उतने ही डरावने दैत्याकार भावनाओं के ज्वार से उबरने में लगे.
सातवाँ आदमी
हारुकी मुराकामी
अनुवाद : सुशांत सुप्रिय