Quantcast
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1573

मेघ -दूत : महमूद दरवेश की डायरी : यादवेन्द्र



































निर्वासन और प्रतिरोध के कवि महमूद दरवेश (१३,मार्च १९४१ ,अगस्त २००८) को फिलस्तीन के राष्ट्रीय कवि के रूप में भी जाना जाता है. ३० कविता संग्रह और ८ गद्य पुस्तकों के लेखक दरवेश कई साहित्यिक पत्रिकाओं के सम्पादक भी रहे.

A River Dies of Thirstउनका अंतिम (डायरी) संकलन है जो उनकी मृत्यु से आठ महीने पहले प्रकाशित हुआ था. अरबी से अंग्रेजी में इसका अनुवाद Catherine Cobhamका है.  इसके कुछ अंशों का हिंदी में अनुवाद योगेन्द्र ने आपके लिए किया है.

दरवेश की मृत्यु के दस वर्ष हो गए हैं और दुनिया वैसी ही है, और डरावनी हुई है.



महमूद   दरवेश  को याद करते हुए                         
Image may be NSFW.
Clik here to view.
यादवेन्द्र 





काश हमारे बच्चे पेड़ होते

पेड़ पेड़ की बहन होती है,या फिर अच्छी भली पडोसी. बड़े पेड़ छोटों का बहुत ख्याल रखते हैं,जब जरूरत होती है उन्हें छाया देते हैं. लंबे पेड़ ठिगने पेड़ों के प्रति दयालु होते हैं,रात के समय अपने पास से परिंदों को उन पर भेज देते हैं जिस से वे अकेला न महसूस करें. कोई पेड़ कितना भी बड़ा और बलशाली हो छोटे पेड़ों के फल नहीं छीनता.

यदि कोई बाँझ रह जाए तो दूसरा बाल बच्चों वाला पेड़ उसका उपहास नहीं करता. कोई पेड़ दूसरे पर आक्रमण नहीं करता और न ही लकड़हारे जैसा बर्ताव करता है. जब एक पेड़ को काट कर नाव बना दिया जाता है तो वह पानी पर तैरना सीख लेता है. जब उससे  दरवाजा तराश दिया जाता है तो वह सीख लेता है कैसे बरतनी है अंदर की गोपनीयता. जब पेड़ से कुर्सी बना दी जाती है वह फिर भी नहीं भूलता कि उसके सिर पर पहले आकाश हुआ करता था. जब उसे काट कर टेबल बना दिया जाता है तो वह बैठ कर लिखने पढ़ने वाले कवियों को सिखाता है कि कभी भी कठफोड़वा नहीं बनना. पेड़ में क्षमाभाव और चौकन्नापन होता है.

वह न तो कभी सोता है न सपने देखता है बल्कि सपने देखने वालों के राज अपने आगोश में छुपा कर सुरक्षित रखता है. दिन भी रात भी, वहाँ से गुजरने वालों का सम्मान करते हुए और जन्नत की हिफाजत करते हुए. पेड़ और कुछ नहीं एक जीती जागती दुआ है  जिसके हाथ आसमान में ऊपर उठे हुए हैं. आंधियों में जब हवा इसको  धक्का देती है तो यह बड़ी अदा से हौले से झुक जाता है जैसे झुकी होती है हरदम ऊपर ताकती हुई कोई नन. कवि पहले कह चुका है : "काश हमारे बच्चे पत्थर होते.

दरअसल उसको कहना चाहिए था : "काश हमारे बच्चे पेड़ होते."
      

मुझे डर लग रहा है

वह डरा हुआ था, जोर से सुना  कर बोला: "मुझे डर लग रहा है."खिड़कियों के दरवाजे कस कर बंद किये हुए थे सो उसकी आवाज़ गूँजती हुई चारों ओर फ़ैल गयी : "मुझे डर लग रहा है." 

उसके बाद  वह खामोश था पर दीवारें दुहरा रही थीं : "मुझे डर लग रहा है."दरवाजेकुर्सियाँ,टेबलपरदे,कम्बल,मोमबत्तियाँ,कलम और फ्रेम में जड़ी तस्वीरें सब कहने लगीं : "मुझे डर लग रहा है." 

डर डरा हुआ था,जोर से बोला : "अब बस भी करो,बहुत हो गया."पर प्रतिध्वनि ने नहीं कहा: "अब बस भी करो,बहुत हो गया." 

उस घर में रहने में उसको डर लगने लगा था सो दरवाजा खोल कर वह बाहर सड़क पर निकल आया. बाहर उसकी नजर एक क्षत  विक्षत पॉप्लर के पेड़ पर चली गयी और उसको देख कर वह और घबरा गया ... जाने क्यों?

तभी वहाँ से दनदनाती हुई एक फौजी गाडी निकल गयी,वह उसको देख कर इतना डर गया कि सड़क उसको असुरक्षित लगने लगी. पर घर के अंदर जाने से भी वह डर रहा था ... 


अब करे क्या,उसे  कोई रास्ता नहीं सूझ रहा था. उसे ध्यान आया बदहवासी में वह अपनी चाभी घर के अंदर ही छोड़ आया ...पर जब जेब टटोलते हुए उसको चाभी मिल गयी तो थोड़ी तसल्ली हुई. उसे लगा बिजली काट दी गयी है  सो उसका डर अंधेरे  की तरह और घना हो गया.... पर जब सीढ़ियों के पास आकर स्विच दबाने पर बत्ती जल गयी तो उसके जान में जान आयी. 


उसके मन में शुबहा  हुआ कि  सीहियाँ चढ़ते हुए फिसलने पर उसकी टाँग टूट सकती है पर जब ऐसा कुछ नहीं हुआ तो मन बेहतर और मजबूत हुआ. दरवाजे में लगे ताले में चाभी लगते हुए उसका मन बार-बार कह रहा था यह चाभी लगेगी  नहीं पर चाभी घुमाने पर दरवाजा खुल गया - उसको गहरी तसल्ली मिली. 


अंदर घुसते ही डर कर वह धप से कुर्सी पर बैठ गया. जब उसे यह भरोसा हो गया कि अपने घर के  अंदर घुसने वाला शख्स कोई और नहीं बल्कि वह स्वयं था तब वह आईने के सामने खड़ा होकर उसमें दिखती शक्ल को निहारने लगा - जब अपना चेहरा पहचान कर उसको सौ फीसदी तसल्ली हो गयी  तो उसने चैन की साँस ली. उसे  घर के अंदर पसरी हुई ख़ामोशी साफ़ साफ सुनाई दे रही थीइसके सिवा कुछ और नहीं - यह भी नहीं  : "मुझे डर लग रहा है."

वह आश्वस्त हुआ. अब उसको डर लगना किस कारण बंद हो गया था,मालूम नहीं.




भूलने की जद्दोजहद करते हुए

अंधेरा, मैं बिस्तर से यह सोचते सोचते गिर पड़ा कि कहाँ हूँ मैं ? मैं टटोल कर अपनी देह को महसूस करने की कोशिश कर रहा था और मालूम हुआ मेरी  देह भी मुझे तलाश कर रही है. मैं नजरें दौड़ा कर बिजली का स्विच ढूँढ़ रहा था कि देख सकूँ क्या हो रहा है पर स्विच कहीं दिखा नहीं. बदहवासी में मैं कुर्सी से टकरा गया या कुर्सी मुझसे टकरा गयी सही सही नहीं मालूम हो पाया. जैसे कोई अंधा  व्यक्ति अपनी उँगलियों से छू कर महसूस करता है मैं भी दीवार को टटोल कर देख रहा था कि कपड़ों की आलमारी से जा टकराया. मैंने अलमारी खोली,उँगलियाँ वहाँ रखे कपड़ों से छू गयीं - मैंने कपडे उठा कर नाक से लगाए,उनमें  मेरे शरीर की गंध थी. मुझे तसल्ली हुई मैं सही और अपनी जगह पर ही हूँ पर वहाँ से अलग जहाँ पहुंचना चाहता था. मैं चारों ओर बिजली का स्विच ढूँढ़ रहा था जिस से पता चले कहाँ हूँ .... तभी मुझे स्विच दिखाई पड़ गया.


मैं अपनी चीजों को पहचान गया था : अपना बिस्तर,किताबें,सूटकेस और पाजामा पहने इंसान जो कमोबेश मैं ही था. खिड़की का दरवाजा खोला तो गली में कुत्तों का भौंकना सुनाई दे रहा था. मैं समझ नहीं पाया कब कमरे में लौटा, यह भी नहीं याद आया कि  थोड़ी देर पहले मैं पुल पर खड़ा था. मुझे लगा यह सच नहीं है और मैं बस सपना देख रहा हूँ ..... 

चुल्लू में ठंडा पानी ले मैंने अपना चेहरा धोया जिससे यह तसल्ली कर सकूँ कि सपना नहीं देख रहा बल्कि पूरी तरह जगा हुआ हूँ. किचन में जाकर देखा तो ताज़े फल और बिन धुले बर्तन बासन दिखाई दिए - यह इस बात का सबूत था कि शाम को मैंने यहाँ बैठ कर खाना खाया था. पर यह कब की बात है?

मैंने अपना पासपोर्ट उलट पलट कर देखा - उसी दिन तो वहाँ पहुँचा था. आने के बाद कहीं गया हूँ यह याद नहीं आया - क्या मेरी स्मृति में कोई दरार  बन गई  है?क्या मेरा शरीरी अस्तित्व मानसिक भावों से छिटक कर अलग हो गया है - दोनों के बीच कोई दरार ? 


मेरे मन में डर समा गया और देर रात हो जाने की परवाह न करते हुए मैंने अपने एक दोस्त को फोन किया: 

"मेरी स्मृति के साथ कहीं कुछ गड़बड़ हो गयी है दोस्त, समझ नहीं पा रहा हूँ मैं कहाँ हूँ?

"और कहाँ, तुम रमल्ला में हो."
"पर मैं यहाँ कब आया ?"
"अरे आज ही ... याद  नहीं, हम दोनों वाटचे गार्डन में साथ ही तो थे."
"पर यह बात मुझे क्यों याद नहीं आ रही? तुम्हें क्या लगता है मेरी तबियत ठीक नहीं है?"
"यह ऐसी कोई बीमारी नहीं है दोस्त, बस तुम  भूलने की जद्दोजहद कर रहे हो. और कुछ नहीं."





मातृभूमि

वास्तविक मातृभूमि न तो साबित की जा सकती है न दिखलाई जा सकती है, मेरे लिए मातृभूमि का मतलब यह जानना है कि बारिश की बूँदों के गिरने पर यहाँ की चट्टानों से किस तरह की महक उठती है !

यहाँ मैं न तो एक नागरिक हूँ
न तो अस्थायी तौर पर रह रहा निवासी 
तो फिर मैं क्या हूँ
और कहाँ हूँ ?

ताज्जुब होता है कि सारे नियम कानून उनके हक में खड़े हैं और ऐसे में आपको साबित करना होता है कि आपका वजूद है. 

आपको गृह मंत्री से पूछना पड़ता है : क्या मैं यहाँ मौजूद हूँ .... या कि अनुपस्थित ?
आप किसी दर्शनशास्त्री का जुगाड़ करो जिसके सामने मैं अपना अस्तित्व साबित कर सकूँ.

कौन हो तुम ?
आप देह के सभी अंग प्रत्यंग छू कर देखते हो  
फिर तसल्ली होने पर कहते हो : मैं यहाँ उपस्थित तो हूँ !
पर तुम्हारे होने का सबूत कहाँ है ?..... वे सवाल करते हैं
आप कहते हैं - यहाँ हूँ तो !
यह पर्याप्त नहीं है ... हम कोई कमी ढूँढ़ रहे हैं,उन्होंने कहा
मैं सम्पूर्ण भी हूँ और कम भी - दोनों हूँ एकसाथ .....


आपको बार बार लगता है कि आप यहाँ के नागरिक नहीं हो, और आपका अतीत उन सपनों की तरह है जो किसी पुराने अखबार की चिन्दियों सा हवा में उड़ कर बिखर गया है, और तो और हर सपना दूसरे से बड़ा हादसा है. 
आप युद्ध के बाहर हो न ही जीत के जश्न में हो .... 

यहाँ तक कि हार भी आपके नाम नहीं लिखी है ... पूरी मनुष्यता के दायरे में  भी आपका नामो निशान नहीं है. सो आप इंसान की परिभाषा में नहीं बँधते.... आप दरख़्त हो जाते हो या चट्टान ...या कि कोई कुदरती सामान !

जैसा हर बार होता रहा है इस एयरपोर्ट पर भी आपको अवांछित व्यक्ति घोषित कर दिया जाता है - आपके हाथ में जो दस्तावेज़ हैं वे भूगोल के साथ नाम जोड़ कर  देखने के तर्क पर खरे नहीं उतरते : जिस देश का अस्तित्व दुनिया से खत्म हो गया उस देश का नागरिक होने का दावा करने वाला भला कैसे मौजूद हो सकता है


आप गैर मौजूद  देश के रूपक की बात करोगे तो उनका जवाब होगा : तो फिर जो देश गैर मौजूद है वह है ही नहीं. आप पासपोर्ट ऑफिसर को समझाने की कोशिश करो कि देश की गैर मौजूदगी ही तो निर्वासन होता है ... तो वह झल्ला कर झिड़क देता है : मुझे बहुतेरे काम निबटाने हैं कि तुम्हारी ही सुनता रहूँ .... अपनी बकवासबाजी अपने पास रखो और मेरी आँखों के सामने से दफ़ा हो जाओ.


Image may be NSFW.
Clik here to view.




यादवेन्द्र

बिहार से स्कूली और इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद 1980 से लगातार रुड़की के केन्द्रीय भवन अनुसन्धान संस्थान में वैज्ञानिक.

रविवार,दिनमान,जनसत्तानवभारत टाइम्स,हिन्दुस्तान,अमर उजाला,प्रभात खबर इत्यादि में विज्ञान सहित विभिन्न विषयों पर प्रचुर लेखन.

विदेशी समाजों की कविता कहानियों के अंग्रेजी से किये अनुवाद नया ज्ञानोदयहंस, कथादेश, वागर्थ, शुक्रवार, अहा जिंदगी जैसी पत्रिकाओं और वेब पत्रिकाओं तथा ब्लॉगों में प्रकाशित.


मार्च 2017 के स्त्री साहित्य पर केन्द्रित  "कथादेश" का अतिथि संपादन.  साहित्य के अलावा सैर सपाटा, सिनेमा और फ़ोटोग्राफ़ी  का शौक.
yapandey@gmail.com

Viewing all articles
Browse latest Browse all 1573

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>