बोधि प्रकाशन की कवि ‘दीपक अरोड़ा स्मृति पांडुलिपि प्रकाशन योजना’ के अंतर्गत इस वर्ष के चयनित कवि हैं, अखिलेश श्रीवास्तव और सुदर्शन शर्मा. अखिलेश की कविताएँ आप समालोचन पर पढ़ चुके हैं. सुदर्शन शर्मा की कविताएँ आपके लिए.
आज ही दोनों कविता संग्रहों का लोकार्पण भी है. बधाई कवि-द्वद्व को और माया मृग को भी जिन्होंने दीपक अरोड़ा की स्मृति में यह सार्थक परम्परा चला रखी है.
सुदर्शन शर्मा की कविताएँ