हिंदी की वरिष्ठ और महत्वपूर्ण लेखिका नासिरा शर्मा का लेखन विपुल और विविध है. आधुनिक पर्शियन साहित्य तथा समकालीन ईरानी समाज, संस्कृति और राजनीति विषयक मामलों पर उनका विशेष कार्य है. हिन्दी, उर्दू, अंग्रेजी, पर्शियन, पश्तो आदि विभिन्न भाषाओं के साहित्य का उनका गहरा अध्ययन है. कहानियाँ, उपन्यास, वैचारिकी, संस्मरण, अनुवाद, आलोचना और संपादन की उनकी लगभग ५० से अधिक किताबें प्रकाशित हैं.
‘औरत की दुनिया’ उनके लेखों का संग्रह है जिस पर विस्तार से बात कर रहीं हैं शिप्रा किरण.
शिप्रा किरण