Quantcast
Channel: समालोचन
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1573

मंगलाचार : राहुल झाम्ब

$
0
0
(फोटोग्राफ : Michael Kenna)








































राहुल झाम्ब की कविताएँ                                        





हाथ

उठाया अपने हाथ से
भीगी मिट्टी सा ठंडा
मृत पिता का बूढ़ा हाथ
भीतर का ताप ढह गया
माया का दर्पण चटक गया

छोड़ा अपने हाथ से
पत्थर सा भारी
मृत पिता का नाज़ुक हाथ
भीतर का लोहा पिघल गया
सब कुछ हाथ से फ़िसल गया.





मुक्ति

तुमने अकेला नहीं
मुझे मेरे  ख़ुद के साथ छोड़ा था
इससे बेहतर भला क्या सोहबत होती
इससे ख़ूब भला क्या सफ़र होता

बुद्ध भी तो छोड़ गये थे राहुल को...

छूटने वालों की मुक्ति छोड़ने वालों में नहीं
स्वयं में है.



 आस्मां

बूँदें छिटक कर गिरती हैं
आस्मां से
छिटक कर गिरे
हम कहाँ से?




एक दिन

एक  दिन
हम सब लोग
बूढ़े होने लगते हैं

एक दिन
हम सब लोग
बूढ़े हो जाते हैं

एक दिन
हम सब लोग
एक ही जैसे हो जाते हैं

एक दिन
हम सब लोग
एक हो जाते हैं



श्राद्ध
पितृ पक्ष है आज
कहो कैसे किया है श्राद्ध

अघोरी सा किया जीवन  निर्वाह
खाया माँस और पी शराब

कैसे करूँ और अर्पण, पुरखों को अपने
बस जिया एक दिन वैसे, पुरखों ने जैसे



खाली

जानता हूँ
कुछ नहीं रहेगा एक दिन
चलते रहने का भार भी नहीं

वक़्त रहते
छूट जाये ये भार
मिले दिशा प्रियजनों को
निकल पडूँ मैं
अंतिम तीरथ पर
दिशाविहीन अनासक्त
न पीछे कोई अलाप
न आगे कोई प्रार्थना

वक़्त रहते
सीख जाऊँ बस चलते रहना
खाली-खाली



बेहिसाब

मन की कोई क़िताब नहीं
वो तो लिखता...
लहरों पर ख्व़ाब
हवाओं पर जवाब
बादलों पर उड़ान
गीतों पर ध्यान

मन की कोई क़िताब नहीं
वो तो लिखता...
बस लिखता जाता...
बेहिसाब.



ख्व़ाब-ख़रामा

नीम-शब, नीम-बाज़ बेहोशी में
आता हूँ ख़रामा ख़रामा
ख्व़ाब संभाले रक्खो
मैं हूँ ख्व़ाब-ख़रामा.

___________________



राहुलझाम्ब (10 दिसंबर, 1973, बीकानेर, राजस्थान)

प्रबंधनमें स्नातकोत्तर 
विभिन्नबिज़नेस-इकाइयोंमेंवरिष्ठपदोंपरकार्य का अनुभव
इनदिनोंबंगलूर (कर्नाटक) में.



Viewing all articles
Browse latest Browse all 1573

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>