भारतीय अंग्रेजी लेखन में मलयाली भाषी कमला दास (31 March 1934– 31 May 2009) एक युग का प्रतिनिधित्व करती हैं. अपनी आत्मकथा के लिए वह ख़ासी चर्चित रहीं, स्त्री यौनिकता पर उनकी मुखरता को उस समय विचलित कर देने वाला लेखन समझा जाता था.
अंग्रेजी में उनके ग्यारह कविता संग्रह प्रकाशित हैं और १९८४ में साहित्य के नोबेल पुरस्कार के लिए भी उन्हें नामित किया गया था. मलयालम में निर्देशक कमल ‘Aami’ शीर्षक से कमला दस के जीवन पर एक बायोपिक बना रहें हैं जिसमें दास की भूमिका Manju Warrierकर रहीं हैं. इस फ़िल्म ने नवम्बर तक रिलीज होने की संभावना है.
रंजना मिश्रा शास्त्रीय संगीत में गति रखती हैं और हिंदी अंग्रेजी में लिखती हैं. उनकी कुछ कविताएँ आपने समालोचन पर भी पढ़ी हैं. कमला दास की दस कविताओं का अनुवाद रंजना ने किया है. संभवत: हिंदी में पहली बार उनकी इतनी कविताएँ अनूदित होकर प्रकाशित हो रहीं हैं. साथ में मूल कविताएँ भी दी जा रहीं हैं.
कमला दास की कविताएँ
अनुवाद रंजना मिश्रा